Posts

Showing posts from March, 2019

प्रिये

Image
तुम पाकिस्तान सी शांतिदूत मैं इंडियन आर्मी का हिंसाचार प्रिये LoC की रेखा जैसा है तेरा मेरा प्यार प्रिये । तुम पुलवामा का आतंक हो मैं बालाकोट का एअर स्ट्राइक तुम जैश में पसरा मातम हो मैं वायु सेना की हुंकार प्रिये। तुम चाइना, मैं अमरीका तुम ग्वादर, मैं चाबहार तुम विफल अर्थनीति की बेला मैं विकास की हूं बहार प्रिये। तुम इमरान सी हो पत्नीव्रता मैं मोदी जैसा बेवफा मैं नाम का बचा लोकतंत्र तुम आर्मीवाली सरकार प्रिये। तुम जिन्ना की हो दूरदृष्टि मैं नेहरूवाली कूटनीति तुम इतिहास हो खून खराबे का मैं भोला अहिंसाचार प्रिये । तू अब तक छुपती UN के पीछे मैं लाता कागजात सबूतों के मेरे इंटरनेशनल प्रेशर से बच न पाओगी इस बार प्रिये ।  - हर्षल कंसारा

चाँद और सूरज

Image
वो चाँद सी खूबसूरत, मैं सूरज हूँ धीर गंभीर वो शाम सी है शीतल, मैं हूँ दिन की आरंभिक वो टिमटिमाता तारा है, जो लगता बहुत प्यारा है मैं तो उगते सूरज जैसा, लाता रोशनी जहा अंधेरा है उसकी दूधिया सफेदी की, कईयों ने खाई कसमे है चाँद जैसा सुंदर होना, कहा किसी के बस में है! मेरी कोई कसमे नही खाता, मेरी करते आराधना सब सूरज सम्मुख न अंधेरा छाता, किरणों की रोशनी छाती जब किन्तु उसका सुंदर होना, और मेरा तेजस्वी होना इसका न बचता कोई अर्थ.... जब सोचता हु की, सूरज और चाँद साथ में चल नही पाते है शायद, इसी वजह से वो और मैं कभी मिल नही पाते है - हर्षल कंसारा