प्रिये



तुम पाकिस्तान सी शांतिदूत
मैं इंडियन आर्मी का हिंसाचार प्रिये
LoC की रेखा जैसा
है तेरा मेरा प्यार प्रिये ।

तुम पुलवामा का आतंक हो
मैं बालाकोट का एअर स्ट्राइक
तुम जैश में पसरा मातम हो
मैं वायु सेना की हुंकार प्रिये।

तुम चाइना, मैं अमरीका
तुम ग्वादर, मैं चाबहार
तुम विफल अर्थनीति की बेला
मैं विकास की हूं बहार प्रिये।

तुम इमरान सी हो पत्नीव्रता
मैं मोदी जैसा बेवफा
मैं नाम का बचा लोकतंत्र
तुम आर्मीवाली सरकार प्रिये।

तुम जिन्ना की हो दूरदृष्टि
मैं नेहरूवाली कूटनीति
तुम इतिहास हो खून खराबे का
मैं भोला अहिंसाचार प्रिये ।

तू अब तक छुपती UN के पीछे
मैं लाता कागजात सबूतों के
मेरे इंटरनेशनल प्रेशर से
बच न पाओगी इस बार प्रिये ।

 - हर्षल कंसारा

Comments

Popular posts from this blog

चाँद और सूरज

कोरोनाचा व्हायरस नव्हे, हा तर देवाचा प्रँक....